Maharana Jai Singh

महाराणा जय सिंह

जय सिंह (5 दिसंबर 1653 - 23 सितंबर 1698) मेवाड़ साम्राज्य के महाराणा थे जिन्होंने 1680 से 1698 तक शासन किया। वह महानारा राज सिंह प्रथम के पुत्र थे । जय सिंह ने मुगल बादशाह औरंगजेब के खिलाफ कई लड़ाईयां लड़ीं । 1680-81 में उसने अपने कुलीन दयालदास को मालवा भेजा। दयालदास ने धार और मांडू पर अधिकार कर लिया। उसने उन शहरों को लूटा और मुगल सेना के खिलाफ कई लड़ाइयाँ लड़ीं। उन्होंने आमेर की कछवा राजकुमारी दयावती बाई (1650-1683) से विवाह किया जिनकी प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने 1685 में ढेबर झील का निर्माण किया जिसे जयसमंद के नाम से भी जाना जाता है।